Latest:
local news

तहसील पुसौर में वृहद जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन…सैकड़ों की संख्या में हितग्राही हुए लाभान्वित

रायगढ़ से आशीष यादव की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लोकहित के मद्देनजर राजस्व प्रकरणों को त्वरित निपटारे के लिए राजस्व विभाग को आदेशित किया गया है । राज्य शासन के दिशा निर्देश जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज पुसौर तहसीलदार एन.के. सिन्हा के नेतृत्व में वृहद जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हाई स्कूल मैदान सुपा में किया गया । जिसमें राजस्व विभाग से जुड़े विवादित अविवादित प्रकरणों का निपटारा किया गया जिसमें फौती नामांतरण 65 अभिलेख सुधार 27 ऋण पुस्तिका 66 बंटवारा 15 जाती प्रमाण पत्र 115, नामांतरण 53 अवैध कब्जा के 8 कुल 442 प्रकरणों का निपटारा किया गया । शिक्षा विभाग के द्वारा जाति प्रमाण पत्र वितरण के लिए 1838 का लक्ष्य रखा गया था जिसमे 344 हितग्राहियों को जारी किया गया है । आंगनवाड़ी द्वारा 3273 का लक्ष्य रखा गया था जिसमे 327 लोगो को जारी किया गया है। इसी कड़ी में राजीव कृषि भूमिहीन मजदूर योजना के तहत 38 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जो प्रक्रियाधीन है अन्य न्यायलयीन के 28 प्रकरण प्रक्रिया में है ।

बृहद जन समस्या निवारण शिविर आयोजन स्थल में आए में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीने का पानी बैठने के लिए कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाएं देख पुसौर अंचल के कैंप में आए बच्चों के अभिभावक सहित किसानों द्वारा आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया! उपरोक्त आयोजन में अंचल वासियों के साथ तहसील कार्यालय पुसौर राजस्व विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया था विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।