Latest:
local news

सड़क किनारे अवैध दुकानों पर चला निगम का हथौड़ा, भारी विरोध के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित

रायगढ़ । वर्तमान भारत

आशीष यादव की रिपोर्ट

शहर के जूटमिल क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा कर ठेला गुमठी लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर एक बार फिर चला है। लेकिन शुरुआती दौर में ही नगर निगम के तोड़ू दस्तां को विरोध का सामना करना पड़ा, दुकानदार और स्थानीय नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम के कर्मचारियों को पुनः नगर निगम कार्यालय की ओर बिना अतिक्रमण हटाये ही रुख करना पड़ा। लेकिन अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी कर्मचारियों ने दुकानदारों को एक बार फिर अल्टीमेटम दिया कि वह अपनी दुकानों को कल तक दूसरी जगह शिफ्ट कर लें, अन्यथा जबरन उन्हें जेसीबी की सहायता से दुकान हटवाना पड़ेगा।

वही ठेला और गुमटी वालों ने निगम के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा 200 से लेकर 500 रुपए तक का रसीद काटकर थमा दी जाती है। लेकिन जब दुकानदारों के द्वारा जब उक्त राशि देने से इनकार किया जाता है, तो निगम के कर्मचारियों द्वारा दुकानों को जेसीबी से हटाने का प्रयास किया जाता है। फिलहाल निगम का तोड़ू अभियान विरोध के चलते आज स्थगित हो गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि निगम द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का पालन दुकानदारों के द्वारा किया जाता है, या कल जबरन फिर निगम प्रशासन की ओर से अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों पर हथोड़ा चलता है।