Latest:
local news

खरसिया के खिलाड़ियों ने राज्य प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

खरसिया । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

खरसिया। 22वीं छग राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगित बालक बालिका लगोरी (पिठ्ठूल) का आयोजन डोंगरगढ़ में दिनांक 9 से 12 नवम्बर को संपन्न हुआ। जिसमें खरसिया के सेंटजॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने बिलासपुर संभाग से खेलते हुए मैच में सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बस्तर को बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गो में हराते हुए गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया।

सभी खिलाड़ी कोच चिंतामणि चक्रधारी, प्रतीक देशमुख एवं दल प्रबंधक अवधराम चंद्राकर के साथ 4 दिन के कठिन मुकाबलों में 19 वर्ष बालक एवं बालिका दोनों टीमो ने गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया व जिला एवं संभाग का मान बढ़ाया। खिलाड़ियों में सेंटजॉन से करन महंत, आर्य प्रभात तिवारी, घनश्याम यादव, अंजली पटेल, अशरिया चौहान, भूमिका बघेल, सेजस, मयंक राठिया तथा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से तुलसी यादव एवं हृदय यादव रहे। इस चमकीली सफलता पर विकासखंड शिक्षाधिकारी एन.एल पटेल, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी रामगोपाल पटेल, व्यायाम शिक्षक कुलदीप टोप्पो, दिगम्बर ठाकुर, संजीव पांडेय, पी.खलखो, सुखसागर नायक, स्यामा पटेल आदि ने बधाईयाँ दी हैं।