local news

सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नटवर हाई माध्यमिक स्कूल व स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में ओ.बी.सी.और एस सी.एस.टी.वाले स्कूल के छात्राओं को सायकल वितरण

रायगढ़ । वर्तमान भारत।

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ =छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नटवर हाई माध्यमिक स्कूल व स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में ओ.बी.सी.और एस सी.एस.टी.वाले स्कूल के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया । कुल 45 सायकल का वितरण शाला विकास समिति के द्वारा अध्यक्ष संतोष राय, विधायक प्रतिनिधि नारायण घोरे प्रचार्य श्रीमती रूबी वर्गीस,प्रभारी राजेन्द्र कलेत, सदस्य विकास बोहिदार, कार्तिक शाह,विनोद डालमिया,शारदा सिंह गहलोत,पूनम अग्रवाल,देवेंद्र कुमार देवांगन,नगीन जैन,पूजा जैन,और सभी सदस्यों की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया ।
जिन छात्राओं को परिस्थितिवश साइकल खरीदने में कठिनाई महसूस होती थी । उन छात्राओं के लिए यह सफल सिद्ध हुई है । जिन छात्राओं को स्कूल आने में विलंब हो जाती थी अब सायकल मिलने से वह स्वमं समय पर स्कूल पहुच जाएंगे ।
निःशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का इजहार करते हुए बालिकाओं ने तहे दिल से मुख्यमंत्री जी एवं शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये हैं।