Latest:
Event More News

खरसिया के गांव-गांव में मनाई गई बिरसा मुंडा की जयंती

खरसिया । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

खरसिया। भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने भारत के झारखंड में अपने क्रांतिकारी चिंतन से उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया। काले कानूनों को चुनौती देकर बर्बर ब्रिटिश साम्राज्य को सांसत में डाल दिया। केंद्र सरकार द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में खरसिया विधानसभा के महका मंडल में जिला भाजयुमो सदस्य जयप्रकाश डनसेना द्वारा ग्राम बरगड़, पतरापाली और छोटे देवगांव में बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर फूल चढ़ाकर आदिवासियों भाई बहनों के बीच पूजा अर्चना की गई। पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष विजय सिदार, जगत पटेल, नरेंद्र राठिया, तुलसी राठिया, दिव्या राठिया, दसरथ राठिया, छोटे देवगांव की सरपंच बैजन्ती कवंर, रामभरोस कवंर, नूतन पटेल, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।