Latest:
local news

नगर बंद : नगर पंचायत बगीचा के डोंडकी नदी स्थित छठ घाट से लगे जमीन पर निजी अतिक्रमण से नाराज नागरिकों ने आपात बैठक बुला नगर बंद का कोई ऐलान …..गुरुवार को नगर पंचायत बगीचा की समस्त प्रतिष्ठान रहेंगे बंद ……

बगीचा ( जशपुर ) । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी ( सह संपादक)

उल्लेखनीय है कि बगीचा के छठ घाट में सैकड़ों व्रतियों के द्वारा छठ पूजन किया जाता है।जहां स्थानीय व्यापारी के द्वारा सीमेंट के खंभे व तार लगाकर कब्जा किया जा रहा था।जब यह बात स्थानीय नागरिकों को पता चली तो नागरिकों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की।स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर जांच की और किसी भी प्रकार के कब्जे को स्थगित रखने की बात कही जिसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने निजी जमीन का हवाला देते हुए अपना काम जारी रखा जबकि नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा ने बताया कि नगर पंचायत से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है।छठ घाट पर अतिक्रमण की खबर पूरे नगर में आग की तरह फैल गई और अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध स्थानीय दुर्गा मंदिर में आपात बैठक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर बंद का निर्णय लेते हुए प्रशासन को तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की बात रखी गई।

इधर बुधवार को नगर पंचायत सीएमओ व तहसीलदार कमलावती सिंह ने मामला गरमाता देख मौके पर पंहुचकर तत्काल कब्जा खाली करा दिया।छठ घाट पर लगे निजी खंभों व तार घेरावा को नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा अधिकारियों के कहने पर निकलवा दिया गया।

बताया जा रहा है कि छठ घाट से लगी जमीन पट्टे से प्राप्त भूमि है जिसपर दो पक्षों का विवाद चल रहा है।मामला कोर्ट में लंबित है इसके बावजूद कब्जाधारी आनन फानन में कब्जा किए जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कल के बंद का संदेश देते ग्रामवासी

अब देखना होगा कि लोगों की आस्था पर पंहुची चोट को कैसे शांत होती है और सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि छठ घाट पर निजी कब्जे के विरोध में समस्त नगरवासी 17/11/2022 एक दिवसीय नगर बन्द करने का निर्णय लिया गया है महिलाओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया ,सभी नगरवासी एक जुटता दिखाते हुवे पैदल घूम कर लोगो से निवेदन किया कि नगर बन्द रखे ।

रात्रि में द्वारा – द्वार जाकर बंद का आह्वान करते ग्रामवासी