local news

बाल दिवस : स्वामी आत्मानंद स्कूल बगीचा में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस

बगीचा । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी ( सह संपादक )

दिनांक 14 .11.22 को बाल दिवस पर्व में हर्षोल्लास से मुख्य अतिथि डॉ सी डी बाखला ,पार्षद श्रीमती गीता सिन्हा व सदस्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड श्री दिलीप कुमार पांडे के द्वारा जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। श्रीमती गीता सिन्हा नए शिक्षक शिक्षिकाओं से परिचय एवं बच्चों से मिलकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कक्षा नवमी की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल वितरण किया गया।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता ने छात्र छात्राओं को छोटी-छोटी कहानियों के साथ मेहनत करने लगन से पढ़ाई करने हरिवंश राय जी की कविता के साथ बहुत सारी ज्ञान की बातें बताया। उन्होंने निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के बारे में जानकारी दिया तथा साइकिल पाकर गदगद हुए छात्राओं को जुनून व समर्पित होकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन स्थान बनाने पर पुरस्कार की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सी डी बाखला ने नेहरू जी के 133वीं जयंती के बारे में बताते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में बच्चों को अपने ओजस्वी उद्बोधन से लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी तरह से मग्न होकर अध्य्यन करने के लिए कहा। श्री जगदीश पाठक जी सेवानिवृत्त प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय सामरबार ने शिक्षकों एवं छात्रों को आशीर्वाद, स्नेह और शुभकामनाएं दी ।बाल दिवस में बच्चों ने खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवम् पुरूस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर पार्षदगण शोभिका जायसवाल, सुनीता शर्मा ,आशा कुजूर , पालक अभिभावक समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता, सदस्य गण , पालक गण एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल व समस्त स्टाफ हिंदीऔर अंग्रेजी माध्यमिक उपस्थित रहे।