Latest:
local news

हांथी की मौत के आरोपियों की धरपकड़ के लिए ड्यूटी मे कार्यरत वन कर्मी की ट्रेलर की ठोकर से हुई मौत…
सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी ट्रेलर वाहन बना वन आरक्षक के मौत का कारण…!!
नवापारा सर्किल के नवागढ़ बीट में कार्यरत था वनकर्मी , घरघोडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुटी…

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

अशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़:- घरघोडा थाना क्षेत्र में सन स्टील के पास सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी ट्रेलर वाहन से टकराकर वन आरक्षक के मौत होने की जानकारी मिल रही है! हांथी की मौत के आरोपियों की धरपकड़ के लिए ड्यूटी के दौरान कार्यरत वन कर्मी की खड़ी ट्रेलर से टक्कर होने पर मौके पर ही घायल होकर बेहोश हो गया जिसे घरघोड़ा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई है!

प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत उप वनमंडल घरघोडा के नवापारा सर्किल के नवागढ़ सर्किल में तैनात वन रक्षक घन कुमार राठिया उम्र 30 वर्ष मूलतः ( अंजोरिपाली खरसिया निवासी ) की कल हांथी की मौत वाले प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ पतासाजी की ड्यूटी पर लगाई गई थी कल रात लगभग 9 बजे वन कर्मी बाइक में सवार होकर आरोपी की पतासाजी के लिए निकला था जहाँ सन स्टील के पास खड़ी ट्रेलर अंधेरे की वजह से नही देख पाने के कारण सीधे ट्रेलर से जा टकराया और टकराने से सिर पर गंभीर चोट लगी , मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 को सूचना दी गई । थाना प्रभारी के दिशानिर्देश पर कुछ ही समय पश्चात112 मौके पर पहुँच गई और घायल वन कर्मी को उपचार के लिए घरघोडा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था की तभी चोट गंभीर होने के कारण रास्ते मे ही कर्मी के दम तोड़ने की बात कही जा रही है । घरघोडा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया । पुलिस ने मर्ग कायम के विवेचना में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है । वन कर्मी घन कुमार मिलनसार ब्यक्तित्व के होने के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे इनके निधन से क्षेत्र वासियों व वन विभाग कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई है ।