Latest:
Event More News

दो दिवसीय संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

सोनपुर ( भैयाथान) । वर्तमान भारत ।

सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथन अंतर्गत संकुल केंद्र सोनपुर -1 एवम सोनपुर -2 मे संयुक्त रूप से दो दिवसीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण का आज शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि आज से जिले के सभी संकुल केंद्रों में माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का दिनांक 22.112022 एवम 23.11.2022) को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में दोनो संकुल के अंतर्गत स्थित प्रत्येक मिडल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक और शाला प्रबन्धन समिति के एक – एक सदस्य को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था।

मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण आज प्रशिक्षण

आज प्रशिक्षण के पहले दिन की शुरुआत संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण कुंवर , श्री राम सिंह ( प्रभारी प्राचार्य), श्री खेलावन सिंह ( जन शिक्षक, सोनपुर 1),श्री राजेश मिश्रा ( जन शिक्षक सोनपुर 2) , श्री अरविंद पांडेय (प्रधान पाठक ) , श्री राजेश राय ( प्रधान पाठक) एवम शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात उपस्थित शिक्षकों एवं समिति के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत ” अरपा पैरी के धार….” का सामूहिक गायन किया गया। राज्य गीत के गायन के बाद मास्टर ट्रेनर श्रीमती अंजुलता भारद्वाज द्वारा राज्य गीत के गीतकार एवम उनके पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला गया।

समिति के सदस्यों एवम नव नियुक्त प्रधान पाठकों का हुआ स्वागत

आज के प्रशिक्षण में प्राथमिक शाला के कुछ ऐसे प्रधान पाठक भी आए हुए थे जिन्हें अभी हाल में ही पदोन्नति मिली है। ऐसे सभी प्रधान पाठकों को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया , साथ ही प्रशिक्षण हेतु आए समिति के सदस्यों का भी स्वागत कर उनका हौसला अफजाई किया गया।

इन बिंदुओं पर केंद्रित रहा आज का प्रशिक्षण

हालाकि, आज के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करना था जिसके तहत उन्हे उनके कर्तव्यों एवम अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हे जागरूक करना था । लेकिन ,मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शिक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक भी इस प्रशिक्षण में पूरी तर्ज सक्रिय रहे और शिक्षा क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों और समाधान के अपने – अपने अनुभव को साझा किया। आज का प्रशिक्षण मुख्यतः बच्चों की नियमित उपस्थिति , उनके शैक्षिक स्तर में सुधार एवम शाला के सम्पूर्ण विकास में पालकों यानि समिति के सदस्यों की भूमिका पर केंद्रित था। प्रशिक्षण में शाला से पालकों को जोड़ने तथा उनसे सहयोग एवम सुझाव लेने की बात पर बल दिया गया। प्रशिक्षकों पालकों को जागरूक करने और लगातार उनके संपर्क रहने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया। आज के प्रशिक्षण में इस बिंदु पर विशेष फोकस किया गया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए पालकों का सहयोग और परामर्श अत्यंत आवश्यक है। शिक्षकों को लगातार पालकों के संपर्क में रहना चाहिए तथा उनसे संवाद करते रहना चाहिए।

4 मास्टर ट्रेनर्स ने दिया प्रशिक्षण

श्री राजेश कुमार राय ( प्रधान पाठक , मा. शा. राजकिशोर नगर ) , श्री रोहित आनंद ( सहा. शि. एलबी , प्रा. शा. सुदामा नगर ) , श्रीमती अंजुलता भारद्वाज ( शिक्षक एलबी , मा . शा. करसू) एवम श्री नरेंद्र सिंह पोर्ते, सहा. शि. एलबी , प्रा. शा. बुंदेलीपारा ) आज के प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स रहे। इन मास्टर ट्रेनर्स ने आज के प्रशिक्षण के लिए विश्रामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

इन स्कूलों के प्रधान पाठक और समिति के सदस्य प्रशिक्षण में रहे उपाथित

प्रशिक्षण के आज प्रथम दिन श्री अरविंद कुमार पांडेय ( प्रधान पाठक , पूर्व मा . शा. करसू ) , श्री लक्ष्मण यादव ( प्रधान पाठक , प्रा. शा़. करसू) , श्री तुलेश्वर राजवाड़े ( प्रधान पाठक , प्रा. शा. दर्रीपारा) ,श्री रूपनारायण पैकरा (शिक्षक , एलबी , मा . शा . सोनपुर ‘ सु ‘) , श्रीमती संध्या कुशवाहा ( प्रधान पाठक , प्रा. शा. सोनपुर सु) , श्री पतिराम यादव ( सहा शि एलबी, प्रा शा बुंदीपारा ) , श्री हरिशंकर पलिया ( प्रधान पाठक , मा. शा. सुदामनगर ) , श्री मदन कुमार ( प्रधान पाठक , प्रा शा सुदामानगर ), श्री देवधारी सिंह ( प्र प्रधान पाठक , मा शा पसलिहापारा ) , मो इंतकाम खान ( प्रधान पाठक , प्रा शा पसलिहापारा ) श्री राजेश कुमार राय ( प्रधान पाठक , मा शा राजकिशोरनगर ) , श्रीमती अल्बिना कुजूर ( प्रधान पाठक , प्रा शा राजकिशोर नगर ) एवम श्री मनोज कुमार तिर्की ( प्रधान पाठक , प्रा शा चिटकाहीपारा) ने अपने – अपने स्कूल के एसएमसी के एक – एक सदस्य के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।दो दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद इनके अपने स्कूल के अन्य शिक्षकों और एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री खेलावन सिंह , जन शिक्षक सोनपुर 1 एवम श्री राजेश मिश्रा जन शिक्षक सोनपुर 2 ने प्रशिक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। इनके अलावा श्री अरूण कुमार ठाकुर( भृत्य, मा शा राजकिशोरनगर ) ने इस प्रशिक्षण में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।