Latest:
local news

वार्ड पार्षद की मनमानी एवं पद का दुरुपयोग करने का लगा आरोप

अशीष यादव की रिपोर्ट

वॉर्ड क्रमांक 25 कौहकुंडा की वार्ड पार्षद सपना सिदार को पार्षद के पद से हटाने की मांग लेकर दर्जनों वार्ड की महिलाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची। जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पार्षद की मनमानी एवं पद का दुरुपयोग कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

वार्ड वासियों के द्वारा कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पार्षद के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 25 मोहल्ले में प्रायः सभी गरीब तबके के लोग निवासरत हैं,जिनकी रोजी मजदूरी करके जीवन निर्वाह होता है। उन गरीबों का पार्षद द्वारा नगर निगम (प्रतिपक्ष) से मिलीभगत एवं रसूखदारों की सहयोग से घर उजाडा जा रहा है। सड़क एवं नाली एवं पानी की आज तक जहां आवश्यकता है वहां कोई सुविधा नही हो पाई है। वार्ड वासियों ने सपना सिदार द्वारा कई झूठी शिकायत करने का भी आरोप लगाया है। बीते अक्टूबर माह में राशन कटौती कर जनता का शोषण किए जाने की बात भी ज्ञापन में उल्लेखित की गई