Latest:
local news

जशपुर जिले के बगीचा अनुविभाग के ग्राम पंचायत घोघर में सरपंच के विरुद्ध अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर पंचायत के 17 पंचों ने मोर्चा खोल दिया था जिस पर वोटिंग लंबे विवाद के पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में आज शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ

बगीचा । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी ( सह संपादक)

बता दे कि जिस सरपंच के खिलाफ अविश्वास लाया गया था ने अपनी कुर्सी बचा ली है. जो खबर आ रही है कि सरपंच को पद में बने रहने के पक्ष में 8 पंचों ने समर्थन किया, वहीं सरपंच को पद से हटाने के लिए 13 पंचों का मत मिला, और इस तरह तिहाई जरूरी मत मिलने के बाद सरपंच ने अपनी कुर्सी बचा ली और इस तरह लगभग सरपंच के उठापटक का विवाद का यह सिलसिला पर विराम लग गया.

पूर्व में हुए हंगामे को देखते हुए आज प्रशासन सुरक्षा को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था ताकि फिर से कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो इस वजह से आज घोघर पंचायत में हुए अविश्वास मत के खिलाफ चुनाव में किसी तरह से विवाद की स्थिति नही बनी.

इस दौरान बगीचा एसडीएम प्रताप विजय कुजर, जनपद सीईओ विनोद सिंह ,तहसीलदार कमलावति सिंह कुनकुरी टीआई भास्कर शर्मा और पुलिस के जवान उपस्थित रहे।