Latest:
local news

लैलूंगा के ग्राम पंचायत केराबहार के बनेकेला गांव में बने गौठान में पैरादान करने पहुंचे दानवीर किसान….!!!

अशीष यादव की रिपोर्ट

लैलूंगा:– जिले के गौठानों में मवेशियों के लिए पैरा सुलभ कराने पर ध्यान दिया जाये और धान फसल की कटाई एवं मिंजाई के साथ ही अब किसानों को पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित करने जिला कलेक्टर रानू साहू द्वारा निर्देशित किया गया है सबसे अधिक पैरादान करने वाले किसान और सबसे अधिक पैरा एकत्रित करने वाले गौठान की प्रबंधन समिति को पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसी क्रम में लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केराबहार के बनेकेला गांव में बने गौठान में आज पैरा दान करने किसानों की लाईन लग गई।

किसानों ने पैरा ट्रैक्टर में भरकर गौठान पहुंचे, तथा गौठान प्रबंधन समिति को ट्रैक्टर में भरा पैरा को सौंपकर पैरादान कर गौठान का नाम रौशन किये।

गौठान में पैरादान करने वाले दानवीर किसान मुक्तेश्वर पैंकरा , लक्ष्मण पटेल रूप सिंह राठिया , राम भजन पटेल डमरूधर पैकरा, गोपी पटेल, दीपक साहू दशरथ पटेल, ,कांती राठिया एवं बाबूलाल पटेल एवं जदुमणी राठिया सरपंच, हलधर पटेल सचिव रामचरण पटेल रोजगार सहायक सचिव द्वारा भी पैरादान में अपनी भागीदारी दिया ।