Latest:
local news

शा उ. मा. वि. कछार के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का द्वितीय दिवस

अशीष यादव की रिपोर्ट

दिनांक -25/11/2022 स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री बी. एल. राठिया सर प्राचार्य, शा. उ. मा. वि. उसरौट, अध्यक्षता श्री तरुण पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत – पंझर विशिष्ट अतिथि श्री केदार पटेल महारानी लक्ष्मीबाई कराते प्रशिक्षक, प्राचार्य श्री पी. सी. बघेल सर शा. उ. मा. वि. कछार, प्रधानपाठक शा.पूर्व मा. एवं . प्राथ. वि. – पंझर की गरिमामयी उपस्थिति में द्वितीय दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया l प्राचार्य पी. सी. बघेल सर ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हये उनको धन्यवाद दिया और स्वयंसेवक को सम्बोधित किये l मुख्य अतिथि श्री बी. एल. राठिया सर प्राचार्य, शा. उ. मा. वि. उसरौट ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के सम्बन्ध में बताये और समाज से जुड़कर अपने दायित्व के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिए l अध्यक्षता कर रहे श्री तरुण पटेल जी उपसरपंच ग्राम पंचायत – पंझर ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सन्दर्भ में विस्तार से बताया l श्री केदार पटेल ने राष्ट्रीय सेवा के उद्देश्य के बारे में बताये l माननीय श्री बरनसिंह ठाकुर साहब ने सबको आशीर्वाद सहित शुभकामनायें प्रदान किये l उन्होंने सभी स्वयंसेवक को स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानते हुए समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास करने हेतु प्रेरित किया l रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ l श्री बी. एल राठिया प्राचार्य शा. उ मा. वि. उसरौट ने ” संग्राम जिंदगी है लड़ना उससे पड़ेगा ” और “आवाज दो हम एक है ” गीत गाये l कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिशंकर पटेल ने मंच संचालन किया l श्री तरुण पटेल- उपसरपंच ग्राम पंचायत -पंझर, श्रीमती गुड्डी डोलनारायण पटेल उपसरपंच ग्राम पंचायत – कछार श्री इन्दर पटेल- अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, प्राचार्य श्री पी सी बघेल, शा. उ. मा. वि. कछार , प्राचार्य श्री बी. एल राठिया, शा. उ. मा. वि. उसरौट, प्रधानपाठक श्री संतराम पटेल, शा. पूर्व मा. वि. कछार, प्रधानपाठक शा. पूर्व मा. एवं प्राथ. वि. पंझर, श्री शशि कुमार डनसेना संकुल समन्वयक,सुश्री फ्रिस्का बरवा,श्रीमती नीलम बरवा,श्रीमती योगिताबाली जायसवाल, श्रीमती वर्षा कामड़े, श्रीमती कल्पना ठाकुर, व्याख्याता , श्रीमती रीना प्रदीप शिक्षिका , श्री मुरलीधर पटेल, व्याख्याता ,श्री धर्मेंद्र कोर्चे व्यायाम शिक्षक ,श्री नवरत्न पटेल शिक्षक श्री योगेश सिदार, श्री डोलेश्वर सिदार सहा. शिक्षक , श्री चूड़ामणी सिदार कार्यालय सहायक, श्री लालचंद पटेल, श्री जगन्नाथ प्रसाद डनसेना , श्रीमती कुसुम सिदार श्री जागेश्वर पटेल एवं गणमान्य नागरिकों एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ l