Latest:
Event More News

संविधान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान के प्रस्तावना का किया वाचन

जशपुरनगर ।वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी ( सह संपादक )

आज यानि 26 नवंबर हर भारतीय के लिए बेहद खास है। आज ही के दिन 1949 मे संविधान सभा में वर्तमान संविधान को विधिवत अपनाया गया था , इसलिए भारत में आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिला मुख्यालय जशपुरनगर मे भी आज संविधान दिवस मनाया गया तथा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , आईएएस जितेंद्र यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने अपने कार्यों को सार्थक बनाने के लिए डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों और कार्यों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जितेंद यादव, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर,सीएमएचओ रंजीत टोप्पो, क्रेडा जिला अधिकारी संदीप बंजारे व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।