Latest:
रोजगार

सरकारी नौकरी: स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व समेत जिलों में चार हजार विभिन्न पदों के लिए मंगाए गए आवेदन …..

रायपुर । वर्तमान भारत ।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 से अधिक जिलों में अलग-अलग विभागों में 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए नौकरियां निकाली गई हैं। अधिकांश पदों के लिए इसी महीने के अंत तक आवेदन मंगाए गए हैं। निकाली गई नौकरियों में नई 23 तहसीलों के 322 पद निकाले गए हैैं। स्वास्थ्य विभाग ने 350 नौकरियां निकाली हैं, जिनमें मेडिकल कालेजों के पद भी शामिल हैं। 500 से ज्यादा नौकरियां आत्मानंद अंग्रेजी-हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों में भी निकली हैं।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ में नौकरी में दिए जाने वाले 58 फीसदी आरक्षण पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में प्रदेश में वर्तमान में आरक्षण का प्रतिशत शून्य है। लेकिन राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर जिलों में अलग-अलग विभागों द्वारा वैकेंसी निकालकर आवेदन मंगाए गए हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें नए जिलों, नई तहसीलों, नए मेडिकल कॉलेजों, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, जिला न्यायालय, उच्च शिक्षा विभाग, जिला कलेक्टोरेट, खनिज विभाग, जलग्रहण मिशन, आईटीआई तथा योग विभाग शामिल हैं। इनमें से अधिकांश के लिए आवेदन 30 नवंबर से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक मंगाए गए हैं।

इन पदों हेतु मंगाए गए हैं आवेदन

23 नई तहसीलें (राजस्व कर्मचारी) 322 पद

11 विकासखंड (सहायक ग्रेड 2-3) 77 पद

चंद्राकर मेडिकल कॉलेज (असि प्रोफेसर) 137 पद

रायगढ़ मेडिकल कालेज (असि प्रोफेसर) 61 पद

कौशल विकास (प्लेसमेंट कैंप से) 705 पद

स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार 4 पद


मेडिकल कॉलेज महासमुंद 86 पद

आत्मानंद स्कूल बेमेतरा (व्याख्याता, शिक्षक ) 12 पद

आत्मानंद स्कूल जीपीएम (व्याख्याता, शिक्षक) 19 पद

आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी 33 पद

दुर्ग उच्च शिक्षा (अतिथि व्याख्याता) 40 पद

कोंडागांव रोजगार दफ्तर (फायरमेन, आपरेटर) 960 पद

कलेक्टोरेट गरियाबंद (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) 76 पद

रायगढ़ रोजगार दफ्तर (कम्प्यूटर, एक्जीक्यूटिव) 350 पद

रायपुर मेडिकल कालेज (असि. प्रोफेसर, रेजिडेंट) 63 पद

सूरजपुर अस्पताल (स्टाफ नर्स, एएनएम) 21 पद

रायपुर कचहरी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) 24 पद

बिलासपुर शा कालेज (प्रिंसिपल, असि. प्रोफेसर 17 पद )