Latest:
Event More News

सभी प्रदेशवासियों को मेरा “छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। वर्तमान भारत।

गजाधर पैकरा

रायपुर। वर्तमान भारत। सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में संस्कृति विभाग द्वारा “छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस” के शुभ अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपैड से दोपहर 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। दुर्ग से शाम 4:00 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा हमर पुरखौती आए, यह हर हमार अभिमान हे, नवा सरकार बने के बाद ले, छत्तीसगढ़ के येही अभिमान ना संजोए, अऊ आगू बढ़ाए हामन काम करत हन, जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी ऊपर हे, ओतके हमर मातृभाषा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही. छत्तीसगढ़ी भाखा ला हमन आत्म गौरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही”।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा हिंदी अवधि और बृज भाषा की समकालीन है। राज्य सरकार द्वारा तीज त्यौहारों को पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ पुरखौती के अमूल्य धरोहरों का परिचय नई पीढ़ी से कराने से छत्तीसगढ़ी भाषा का महत्व अधिक बढ़ गया है।

छत्तीसगढ़ी में बोलने में संकोच करने वाले लोग भी अब छत्तीसगढ़ी में गर्व से बात करते हैं। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास को हमें आगे ले जाना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सर्जन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।