Latest:
Event More News

ऋषि सिंह ने एशियन किकबॉक्सिंग (वाको) बैंकाक थाईलेंड में भारत के लिए अर्जीत की काँस्य पदक

रायगढ़ से आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़:- अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी सम्बन्ध वल्ड एसोसिएयन ऑफ किकबॉक्सिंग (वाको) के मार्गदर्शन में एशियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा बैंकाक थाईलेंड 10 से 19 दिसम्बर तक आयोजित एशियन

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भारत के प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के फाईटर ऋषि सिंह ने 89 किग्रा वजन वर्ग में पाइन्ट फाइटिंग किकबॉक्सिंग में भारत की ओर से हिस्सा लिया और अपने वज़न वर्ग में थाईलैंड के सेंगसेन कारू और इराक के अलअल्वनी नोरोल्लोद्दीन, हुसैन नाजिम से खेलते हुए कांस्य पदक जीता।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन की टीम में शामिल
ऋषि सिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएयन के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मुद्रा (पूर्व चेयरमैन सीएम आईडीसी छत्तीसगढ़) कार्यकारीअध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरूदीवान, सहसचिव गौरव कोसल सर,संयोजक जय यादव, अध्यक्ष सरन्दीप सिंग, सचिव अमरदीप सिंग, सन्तोष निर्मल्कर, वरिष्ठ खेलाड़ी प्रभात साहू ,अशोक साहू जुनैद आलम, लोकिता चौहान रमेश साहू ,शुभम यादव, भरत लाल साहू, रामकुमार पाण्डे, सरजीत बख्शी , अमन गुप्ता, व्यकटेश मानिकपुरी, सहित पूरे किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूरे भारत छत्तीसगढ़ रायगढ़ के जनता जनार्दन की ओर से बधाई दिए।