Latest:
Politics

सूरजपुर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र भारती ने बोनस चावल घोटाले के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर। वर्तमान भारत ।

ओम प्रकाश वैष्णव की रिपोर्ट

भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले चावल के बोनस जो कि अक्टूबर-नवंबर माह में दिया जाना था जिसमें हितग्राहियों को के खाद्यान्न के साथ भ्रष्टाचार का काम सामने आया है जो भी सोसाइटी वह स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित खाद्यान्न वितरण केंद्र है उसमें बोनस चावल जोकि देश के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिया जाना था संचालकों और समितियों द्वारा उपभोक्ताओं के अनाज के को ढकारकर अपनी जेब भरने का काम किया गया है। ऐसे में हमारे मोदी जी के योजना का लाभ हमारी भोली भाली जनता को होना चाहिए था पर अधिकारी खाद्य निरीक्षक और संचालकों के संरक्षण में से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निरीक्षण के दौरान जब निकले तो पाया गया की ऐसी अवयवस्था जिले के 60% प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों की है इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें साथी यह समय धान खरीदी का है जिसमें धान खरीदी मंडी मैं समितियों द्वारा किसानों का धान जिसके निर्धारित वजन से बढ़ाकर बोरे में भराया जाता है जो पूरे जिले में किया जा रहा है साथ ही कई जगह तो हमारी के काम को भी बिचारे किसानों से कराया जाता है और हमाली का पैसा भी ये संचालक अपने जेब मे भरने का काम करते हैं।ऐसे में हमारा किसान जो कि अन्न दाता है वर्तमान सरकार के सांठगांठ और समितियों के अनियमितताओं के कारण किसानों को परेशान किया जा रहा है आपसे निवेदन है कि आप धान खरीदी मंडियों का निरीक्षण करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें आने वाले समय में ऐसी अवयवस्था यदि दिखाई देती हैं तो भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन घेराव और प्रदर्शन के लिए बाद रहेगा..