Latest:
local news

गौ सेवा आयोग सदस्य के गृह जिले में गौतस्करी पर नहीं लग पा रहा लगाम…राजनैतिक रसूख के आगे पुलिस की कद हुई बौनी या तस्करों से है मिलीभगत?…विश्व हिंदू परिसद ने मामले को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मामले की कड़ी निंदा की है…

आशीष यादव की रिपोर्ट

सारंगढ़ जिले के बरमकेला थानांतर्गत ग्राम बेंगची में दसको से गौतस्करी का धंधा फलफूल रहा है जिस पर पुलिस विभाग अंकुश लगाने में कतई सफल नहीं हो पाई है इसी कड़ी में लगभग 100 गौवंशो की तस्करी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् संगठन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन प्रखण्ड बरमकेला जो कि समाज में समरसता स्थापित करते हुए हिन्दू संस्कृति एवं मान्यताओं को अक्षुण रखने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

“विहिप संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से ग्राम बॅगची के गौ तस्करों के द्वारा करीब 100 की संख्या में गाय एवं छोटे-छोटे बछड़ों को तालाब मेड़ के नीचे बांधकर रखा गया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से हमारे संगठन को प्राप्त हुआ जिसकी सूचना हमारे द्वारा तत्काल थाना को दिया गया, किन्तु पुलिस के घटना स्थल तक पहुंचने से पूर्व तस्करों के द्वारा गौवंश को भगा दिया गया। और न ही आपके द्वारा उन गौवंश को अभी तक प्राप्त नहीं किया गया है। जिससे हिन्दुओं की भावना को काफी आहत हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद् संगठन इस प्रकार की कृत्य की घोर निंदा करता है।”

आगे देखने वाली बात होगी कि भविष्य में गौतस्करी जैसे जघन्य पाप को रोकने पुलिस विभाग क्या कड़े कदम उठाती है या कुछ दिनों बाद फिर गौतस्कर मुख्य भूमिका में सक्रिय होते है?…