Event More News

पतंग महोत्सव : खाद्यमंत्री पहुंचे पतंग प्रतियोगिता में

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अंबिकापुर। वर्तमान भारत। अम्बिकापुर के मल्टीपर्पज स्कूल ग्राउंड में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ,, पतंग उत्सव में पतंग काटो व फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,, इस पतंग उत्सव में इंडोनेशिया की उड़ने वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही, फैंसी पतंग प्रतियोगिता में इंडोनेशिया में बनी बाज रूपी पतंग सहित कई फैंसी पतंग लेकर मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में पहुचे, जहां लोग

इंडोनेशिया की इस फैंसी पतंग को देखकर अपने आप को नहीं रोक सके और फैंसी पतंगों के साथ सेल्फी खिंचवाने लगे,दरअसल शहर के निवासी मुकेश अग्रवाल इंडोनेशिया गए हुए थे जहा से 40 से अधिक पतंग लेकर अम्बिकापुर पहुचे और पतंग उत्सव सहित पूर्व में मैनपाट कार्निवाल में हुए पतंग प्रतियोगिता में भी अपनी फैंसी पतंग का प्रदर्शन किया ,इंडोनेशिया की पतंग को सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में खाशा पसंद किया गया, कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम में पहुंचे और विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पतंग उड़ाते नजर आए और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी