Latest:
local news

अंबिकापुर : हाथी ने फिर उतारा एक को मौत के घाट

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।दल से बिछड़े हाथी ने शहर से लगे बधियाचुआ में हाथी फिर से एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है ।दरअसल बधियाचुआ जंगल मे दल से बिछड़ा एक हाथी विचरण कर रहा है जिस की तबीयत खराब होने की सूचना वन विभाग को मिली ।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी को दस्त हो रहा था जिसे दवाई देने बीती रात डॉ व वन विभाग के कर्मचारियों सहित सुरक्षा श्रमिक भीम हाथी को दवाई देने जंगल पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी सामने आ गया हाथी को सामने देख डॉक्टर सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके से भाग कर अपनी जान बचाई मगर सुरक्षा श्रमिक हाथी से बच नहीं पाया और हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।

गंभीर अवस्था में वन विभाग के कर्मचारियों ने भीम को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत भीम को मृत घोषित कर दिया ।इससे पूर्व हाथी ने शहर से लगे गाड़ाघाट स्थित जंगल में एक व्यक्ति को भी मौत के घाट उतार चुका है ।वही यह दल से बिछड़ा हाथी अंबिकापुर से लगे बधियाचुआ की ओर विचरण कर रहा है, तबीयत खराब होने की वजह से हाथी और आक्रमक हो गया है फिलहाल गर्ल से बिछड़े इस हाथी ने अब तक 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं शहर के नजदीक पहुंचे हाथी पर वन अमला अपनी नजर बनाए हुए हैं और हाथी के पास जाने से स्थानीय लोगों को सचेत करने में जुट गया है।