Latest:
local news

विद्यालय में लगे ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका

बरमकेला ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरसिहा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल के परिसर मे लगा विद्युत ट्रांसफार्मर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। वहीं विद्यालय परिसर से होकर हाईटेंशन तार गुजरा है। आए दिन स्पार्किंग होने से बच्चे, शिक्षक तथा अभिभावक दहशत में रहते हैं। लोगों ने आला अधिकारियों को सरपंच व प्रधानाध्यापक ने 16 -11-22 को कनिष्ठ यंत्रिकी बरमकेला को अवगत कराया इसके बावजूद सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा सके हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल मे छात्र छात्राओं त्र की संख्या 300 है।विद्यालय परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है। विद्यालय परिसर से होकर हाईटेंशन गुजरा है। तेज हवा बहने पर स्पार्किंग होने से बच्चे तथा शिक्षक दहशत में रहते हैं। बरसात के दिनों में स्पार्किंग के कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है।


इसके बाद भी विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर नायक का कहना है कि परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन तार को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग के आला अधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।