ENTERTAINMENT

अंबिकापुर में बनी फिल्म को मलेशिया मे मिला “बेस्ट इंडियन फिल्म” का अवार्ड….तमिलनाडु और दार्जलिंग राज्य में भी किया गया सम्मानित….

अंबिकापुर ।वर्तमान भारत ।

मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर बनी फिल्म “अनट्यून” दुनिया भर के फ़िल्म फेस्टिवल में सराहना बटोर रही है।इस फ़िल्म को WFC सिंगापुर,NIFF मलेशिया, TIFA तमिलनाडु, GFFA दार्जिलिंग में चयनित किया गया ,मलेशिया में बेस्ट इंडियन फ़िल्म अवार्ड,तमिलनाडु में बेस्ट इंडिपेंडेंट फ़िल्म अवार्ड एवं दार्जिलिंग में बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फ़िल्म अवार्ड मिल चुका है।फ़िल्म शूटिंग अम्बिकापुर शहर के अलावा मैनपाट में भी हुई है।फ़िल्म में प्रीती साय, विनय अम्बष्ट, दीपक झा,नितिन भारद्वाज, पी . एस. मल्तियार,आराधना परस्ते, विशाल सिंह सिकरवार, अविनाश गौतम प्रमुख भूमिका में हैं।

फ़िल्म का लेखन अपूर्व अम्बष्ट और वैभव अम्बष्ट ने किया है।फ़िल्म के निर्माता अपूर्व हैं तथा निर्देशक वैभव अम्बष्ट हैं।बतौर निर्देशक वैभव अम्बष्ट की ये तीसरी फिल्म है उनकी शुरुआत छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “लगन मोर सजन से” के साथ हुई थी फिर दूसरी फिल्म ” कलर्स ऑफ कंसाइन्स” को भी दुनिया के कई फ़िल्म समारोह में अवार्ड मिले थे। वैभव 2010 से मुंबई में हैं , ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स से फ़िल्म मेकिंग की पढ़ाई करने के बाद लगतार फ़िल्म निर्देशन में सक्रिय हैं।