local news

• थाना मणिपुर द्वारा हत्या के प्रयास मे आरोपी पूर्व पति को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे की गई त्वरित कार्यवाही।
वाद विवाद होने पर चाकू से महिला पर किया गया था हत्या का प्रयास।
• आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू किया गया बरामद

अंबिकापुर । वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

प्रार्थी अंकित बुनकर साकिन मठपारा द्वारा थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1/3/23 को मेरे दूसरे पिता संजय कश्यप द्वारा मेरी माँ से वाद विवाद होने पर जान से मारने कि नियत से पेट मे चाकू मारकर घायल कर दिया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 307 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मामले के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फ़िरदौसी एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना आरोपी संजय कश्यप साकिन घुटरापारा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर आरोपी संजय कश्यप साकिन घुटरापारा को तत्काल गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

सम्पत्यर्न कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, इसदोर इक्का, प्र. आर.सतीश सिंह, आर. अतुल शर्मा, राजवाड़े, निर्मल आदि सक्रिय रहे।