Latest:
local news

तपकरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता…”होली के रंग में, भंग जमाने” जा रही गांजा जब्त…इतने किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

तपकरा/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के तपकरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां पुलिस ने “होली के रंग में, भंग जमाने” जा रही गांजे को पकड़ा है। वही तीन तस्कर और एक नाबालिक के साथ पुलिस ने एक कार को अपने गिरफ्त में किया है।

आरोपियों से पुलिस ने 26 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। आरोपी गांजा को उड़ीसा के झाड़सुगड़ा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे।

यह पूरा मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के 1 दिन पहले गांजे की बड़ी मात्रा पुलिस के हाथ लगी। तपकरा स्थित बैरियर में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। चारों आरोपी बिहार छपरा के निवासी हैं। यह तस्कर गांजा को उड़ीसा के झारसुगड़ा से बिहार के छपरा ले जा रहे थे।

जब्त किए गए गांजे की मात्रा 26 किलो 500 ग्राम कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए तकरीबन है। फिलहाल इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है, कि इन सब के पीछे आखिर कौन कौन सलंग्न है।