Latest:
Event More News

अमित शाह का दो दिवसीय बस्तर प्रवास…मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत…CRPF का 84वां स्थापना दिवस में होंगे शामिल…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 84वां का स्थापना दिवस में शामिल होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचे। जहां उनका जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, रूप सिंह मांडवी, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष निवास राव मद्दी, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, किरण देव, पूर्व विधायक शुभाऊ राम कश्यप, राजाराम तोड़ेम, बस्तर महाराज कमल चंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ की राइजिंग सेरेमनी में जिले के 24 भाजपा नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही अमित शाह से बस्तर में पार्टी के हालात को लेकर चर्चा भी होगी।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। केंद्रीय रिजर्व बल सीआरपीएफ का 84 वां स्थापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ मना रहा है। फिलहाल सीआरपीएफ का स्थापना दिवस 19 मार्च को होता है। सुरक्षा कारणों से यहां करीब एक हफ्ते की देरी हुई।

बस्तर के करणपुर कैंप में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचे। चुनावी साल में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ में मनाए जाने के कई राजनैतिक समीकरण भी बताए जा रहे हैं।

कृषि विभाग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक विवेकानंद सिंन्हा, कमिश्नर श्याम धावडे, पुलिस महानिरीक्षक सुंदराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारी भी अगवानी में शामिल हुए।