Latest:
Event More News

मवेशी तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी सरगुजा पुलिस टीम, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 02 आरोपी गिरफ्तार,37 नग मवेशी बरामद

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 24 मार्च (वर्तमान भारत)। बेजुबान मवेशियों को क्रूरता कर बुचड़खाना ले जाने से जुड़ी शिकायत पर सरगुजा पुलिस टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है, इससे तस्करों में हड़कंप जरूर मचा हुआ है। बहरहाल मामले पर आपको बताते चलें कि सरगुजा पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सरगुजा पुलिस टीम शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान तकनीक व एक्टिव सूचना तंत्र से अपराध व अपराधीक गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कुम्हरता जंगल मार्ग से क्रूरता करते हुए पैदल हाकते हुए करीब 40 मवेशीयो को झारखण्ड बुचड़खाना की ओर लेकर जाने के मामले में तीन आरोपीतो को गिरफ्तार किया था तों वहीं शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है 23 मार्च को
पुलिस थाना कमलेश्वरपुर में वशिष्ठ यादव ने लिखित शिकायत दर्ज कराया कि दो अनजान लोगों द्वारा गाँव के कसेरा जंगल की ओर से मवेशियों को पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर लेकर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व पुलिस टीम मौक़े पर रवाना होकर कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर क्रमशः मानसाय चौधरी एवं शंखलाल बैगा निवासी महेशपुर लटोरी का होना बताया गया व मवेशीयो के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मविशियों का क्रय विक्रय कर पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना बताया गया। जिसपर पुलिस टीम ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का उल्लंघन होना पाए जाने व मवेशीयो के साथ क्रूरता करने पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क ) का अपराध पंजीबद्ध कर 37 नग मवेशी बरामद कर दोनों आरोपीतो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा दिया गया हैं।