Latest:
Event More News

साइकिल पर युवती की लाश लेकर दो शख्स पहुंचे शहर के बीचोबीच और लाश को एक दुकान के सामने छोड़कर चले गए….आखिर किस युवती की है ये लाश और कौन थे वे दो शख्स….?पढ़िए दिल दहला दहला देने वाली खबर का खुलासा……….

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अपराध की दुनिया में नित्य नए सनसनीखेज मामले देखने , पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं। आमतौर पर अपने अपराध को छुपाने के लिए अपराधी किसी सुनसान जगह का उपयोग करता है । किंतु अंबिकापुर शहर में एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है जिसमे अपराधी ने अपने सबूत को मिटाने के लिए किसी सुनसान नही बल्कि शहर के भीड़भाड़ और आमद रफ्त जगह का उपयोग किया।

पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरगुजा पुलिस को यह सूचना मिली कि बाबूपारा पुराना बस स्टैंड रोड स्थित दूकान के सामने एक महिला का शव रखा हुआ हैं, घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने पर दों संदिग्ध युवको द्वारा उक्त मृतिका के शव को साइकिल मे लेकर दूकान के सामने रखकर चले जाना पाया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर दोनों संदेहियो का पता तलाश कर मामले का खुलाशा करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतिका सुमन चौधरी उम्र 37 वर्ष साकिन जामपारा बतौली हाल मुकाम पुराना बस स्टैंड अम्बिकापुर का शव साइकिल मे लाकर दूकान के सामने रखने वाले दोनों संदिग्ध युवको की घेराबंदी कर पकड़कर मामले के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही हैं, घटनास्थल पर विशेष पुलिस टीम एवं फोरेंसिक टीम द्वारा मामले मे अग्रिम जांच की जा रही हैं, मृतिका के मृत्यु के सही कारणो की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम पश्चात ही प्राप्त होंगी, सरगुजा पुलिस द्वारा मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।