CG Breaking : छत्तीसगढ़ में 3 दिन की छुट्टी…लेकिन जनता को करना पड़ेगा जरूरी काम…देखें प्रदेश की सभी 11 सीटों के प्रत्याशी…जाने हर लोकसभा सीट की चुनावी तारीख…पढ़ें पूरी खबर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग दिनों पर राज्य के अलग-अलग जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. ये छुट्टी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए है. यानी छुट्टी तो है लेकिन जनता को इस दिन सबसे जरूरी काम ‘मतदान’ करना है.
बता दें कि, सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक राज्य में मतदान के दिन अवकाश रहेगा.
3 दिन छुट्टी
फिलहाल, छत्तीसगढ़ में तीन चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के तहत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छुट्टी रहेगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में छुट्टी रहेगी. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. इस दिन सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलों में छुट्टी रहेगी.
देखें हर लोकसभा सीट की चुनावी तारीख
लोकसभा सीट -तारीख
रायपुर- 7 मई
दुर्ग -7 मई
राजनांदगांव- 26 अप्रैल
कोरबा- 7 मई
सरगुजा- 7 मई
रायगढ़- 7 मई
बिलासपुर- 7 मई
महासमुंद -26 अप्रैल
बस्तर- 19 अप्रैल
कांकेर -26 अप्रैल
जांजगीर-चांपा- 7 मई
देखें प्रदेश की सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशी
लोकसभा सीट -BJP प्रत्याशी- कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल- विकास उपाध्याय
दुर्ग -विजय बघेल -राजेंद्र साहू
राजनांदगांव- संतोष पांडेय- भूपेश बघेल
कोरबा- सरोज पांडेय -ज्योत्सना महंत
सरगुजा- चिंतामणि महाराज- शशि सिंह
रायगढ़- राधेश्याम -राठिया मेनका देवी सिंह
बिलासपुर- तोखन साहू -देवेंद्र सिंह यादव
महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी- ताम्रध्वज साहू
बस्तर- महेश कश्यप- कवासी लखमा
कांकेर- भोजराज नाग- बीरेश ठाकुर
जांजगीर-चांपा- कमलेश जांगड़े- डॉ. शिवकुमार डहरिया
कब आएंगे नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 देशभर में 7 चरणों में होगा. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी होंगे. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.