Latest:
Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी एक्ट के मामले मे लगातार कार्यवाही जारी

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

थाना मणीपुर द्वारा 02 प्रकरणों मे आरोपियों के कब्जे से कुल 53 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती लगभग 5300/- रूपये किया गया जप्त
🔷 एक मामले मे आरोपी के कब्जे से 26 लीटर अवैध महुआ शराब एवं अन्य मामले मे 27 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त
🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की खरीद बिक्री के मामलो मे सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर रहेगी जारी

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अवैध नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना मणीपुर पुलिस टीम कों दिनांक 14/04/24 कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम परसपाली निवासी सुरेन्द्र लकड़ा ट्रांसपोर्टनगर स्टैंड के पास भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए शहर की ओर जा रहा हैं।

⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना सुरेन्द्र लकड़ा उम्र 32 वर्ष साकिन परसापाली ट्रांसपोर्टनगर थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 26 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 2600/- रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 128/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

⏩ अन्य मामले मे थाना मणीपुर पुलिस टीम कों दिनांक 14/04/24 कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम लोधिमा का वीरेंद्र कुमार एक्का लोधिमा मुख्य मार्ग के पास भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा हैं।

⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना वीरेंद्र कुमार एक्का उम्र 39 वर्ष साकिन लोधिमा सुन्दरपुर थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे मे रखे 2 नग झोला की तलाशी लेने पर कुल 27 लीटर महुआ शराब कुल किमती 2700/- रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 129/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर प्रदीप कुमार जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, बबलू कुजूर प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव, आरक्षक अतुल शर्मा मुकेश चौधरी शामिल रहे।