Latest:
Event More Newslocal newsPopular NewsSportsछत्तीसगढ़जानकारीविविध

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की योगा टीम ने नेपाल में जीता गोल्ड मेडल…CM साय से की मुलाकात…पढ़ें पूरी खबर


रायपुर :- छत्तीसगढ़ की योगा टीम ने इंडो-नेपाल योगा कॉम्पीटीशन में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली योग टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि योग टीम के गोल्ड मैडल हासिल करना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, उन्होने टीम के सदस्यों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

वहीं, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने भी छत्तीसगढ़ की योग टीम की प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि इस महीने के 9 से 12 मई को नेपाल में आयोजित हुए इंडो-नेपाल योगा कॉम्पीटीशन में छत्तीसगढ़ के 10 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगीता में टीम को गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। इस टीम के कोच ज्योति दीपक कुंभारे हैं। योगा टीम में दिव्या जैन, प्रीत साव, पुष्पा साव, धमेश, छाया जैन, हेमलता, हर्षा, क्षमता शामिल हैं।