Latest:
SportsWorldजानकारीदेशविदेशविविध

T20 World Cup 2024 : वही टीम वही खिलाड़ी…क्या टी20 वर्ल्ड कप में फिर होगा भारत का बुरा हाल? पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने जताई आशंका…पढ़ें पूरी खबर

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच पांच जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को चुना गया है उसमें से 8 खिलाड़ी साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि यही चीज भारत को टूर्नामेंट में भारी पड़ सकती है।

हालांकि, भारत को साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिली थी। वहीं साल 2021 में भारत सुपर 12 से ही बाहर हो गया था। 2021 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मात मिली थी।

भारत का प्रदर्शन नहीं रहा खास

दरअसल, आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बातचीत में कहा कि भारत ने बीते टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हमने वैसा खेल नहीं दिखाया जैसा खेलना चाहिए था। हमने अपना बेस्ट नहीं दिया। एक बार फिर से हमने उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है।’

टीम में नहीं हुआ है कोई अहम बदलाव

वहीं आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘बैटिंग ऑर्डर पिछली बार जैसा ही लग रहा है। हमारी गेंदबाजी भी लगभग एक जैसी ही है। इस कारण यह हमारे लिए आसान वहीं होगा लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज की पिच से मदद मिलेगी जहां टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। बड़े मैदानों पर स्पिनर्स का रोल अहम होगा। भारत इस बात का फायदा उठा सकता है।’

कोहली-रोहित करेंगे ओपनिंग

फिलहाल, उन्होंने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बात की और कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल के लिए जगह नहीं है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दोनों को टीम में जगह मिलेगी। दुबे को टीम से ड्रॉप नहीं किया जा सकता क्योंकि वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं नहीं तो आप हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं।”