Event More NewsNatioal Newsजानकारीधोखाधड़ीविविध

दो बच्चे की मां निकली प्रेमी ने जिससे प्यार किया…उठाया खौफनाक कदम की..’ पढ़ें पूरी खबर

एक प्रेमी ने जिसे प्यार किया, वह दो बच्चे की मां निकली…

National Desk :- मशहूर गजल गायक रहे जगजीत सिंह की एक गजल लोगों द्वारा खूब सुनी जाती है ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन।’, लेकिन आज के समय में कई बार गजल की इस लाइन को लोग पूरी तरह से दरकिनार कर देते हैं।

जैसा कि हाल ही में हुए एक मामले में देखा जा रहा है। यूपी की गाजियाबाद में एक शख्स ने इस वजह से आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी प्रेमिका दो बच्चों की मां थी। यह बात जब प्रेमी को पता चली तो वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया और सुसाइड कर लिया।

बता दें कि, गाजियाबाद के रहने वाला 36 वर्षीय कपिल शर्मा इलेक्ट्रिकल पार्ट्स का कारोबार करता था। जानकारी के मुताबिक उसने घर के पास के ही गंगनहर में कूद कर आत्यहत्या कर ली। वहीं गोताखोरों की टीम शव को निकालने के लिए प्रयास कर रही है। कपिल के भाई ललित शर्मा ने बताया कि दोपहर एक बजे करीब कपिल गाड़ी लेकर निकला था। लेकिन जब काफी देर बाद भी वो घर नहीं लौटा ता उसे फोन किया गया। लेकिन उस दौरान फोन बंद आ रहा था। ऐसे में जब कपिल के कमरे की तलाशी की गई तो मोबाइल कमरे में ही मिला।

वहीं, परिवार के लोग कपिल शर्मा की खोजबीन कर ही रहे थे कि गंगनहर के किनारे मसूरी थाने के अंतर्गत उसकी कार लावारिस स्थिति में मिली। जहां परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके पर कपिल नहीं मिला बल्कि उसकी कार मिली। वहां उपस्थित लोगों से पुछने ने पर पता चला कि कपिल नहर में कूद गया और पानी में बह गया। वहीं उसने अपनी मौत से पांच दिन पहले ही 28 मई को अपना सुसाइड नोट लिखा था। जिसके बाद वो आत्महत्या करने के लिए गंगनहर चला गया।

दरअसल, आत्महत्या के लिए जाने के दौरान उसने अपने दोस्त को फोन किया था। सुसाइड नोट मिलने की वजह से परिजन कपिल की देखरेख के लिए उसकी काउंसलिंग करा रहे थे। लेकिन इसी बीच वो अचानक घर से गायब हुआ और नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया।


फिलहाल, ललित ने बताया कि उसके भाई कपिल की शादी साल 2022 में हुई थी। लेकिन बहुत जल्दी ही दोनों के बीच तलाक हो गया। तलाक होने के बाद कपिल का एक महिला के साथ अफेयर शुरू हो गया। हालांकि उस महिला ने कपिल से झूठ बोला कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन बाद में पता चला कि प्रमिका दो बच्चों की मां हैं। कपिल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और महिला के साथ संबंध को लेकर आरोप लगाया था।