Latest:
ENTERTAINMENTEvent More Newslocal news

मदारी आर्ट्स के द्वारा फिल्म प्रयोग का व्यापक प्रचार प्रसार की शुरुआत।आनंद कुमार द्वारा अभिनीत सार्थक फिल्मों का होगा देश-विदेश में प्रदर्शन

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित निर्देशक गोविंद मिश्रा की फिल्म प्रयोग का व्यापक प्रचार- प्रसार की शुरुआत आज अंबिकापुर घड़ी चौक के पास से की गई । इस फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए एक रथ बनाया गया है, जिसमें फिल्म का पोस्टर और जानकारी दी गई है , इस अवसर पर फिल्म के बहुत सारे कलाकार उपस्थित हुए । भारत के संविधान पर सवाल खड़ा करता यह विवादित फिल्म का प्रचार – प्रसार आगामी 3 महीने तक पूरे देश में किया जाएगा और लोगों के संदेश दिया जाएगा कि देश की जो वर्तमान दशा और दिशा है , इस पर आम जनता को सामने आना चाहिए। हमें सुराज्य नहीं स्वराज चाहिए, का संदेश देने वाली फ़िल्म प्रयोग एक नए विवाद को पैदा कर सकती है।


इसी कड़ी में अपने संवेदनशील अभिनय से गहरी छाप छोड़ने वाले आनंद कुमार के सार्थक फिल्में जिसमें शिक्षा का संदेश देती हुई लंगड़ा राजकुमार दिव्यांगों को प्रोत्साहित करती हुई आई एम नॉट ब्लाइंड कॉविड-19 का संदेश और याद दिलाती हुई लाइफ ऑन रोड तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश पर आधारित प्रयोग का प्रदर्शन देश विदेश में किया जाएगा ।

इस कड़ी में मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, पटना , लखनऊ, देहरादून, शिमला, जयपुर, गांधीनगर, गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरु, सहित यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, फिजी, सिंगापुर, नेपाल, मॉरीशस , इंडोनेशिया सहित कई स्थानों पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कर सार्थक संदेश देने का कार्य किया जाएगा।


सर्व विदित हो की मदारी आर्ट्स के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में नुक्कड़ नाटक के द्वारा करोड़ों लोगों को संदेश के साथ-साथ, सिनेमा के माध्यम से सार्थक संदेश दिया जा रहा है,मदारी आर्ट्स के द्वारा 8 से ज्यादा हिंदी फीचर फिल्म, 15 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री फिल्म और 50 से ज्यादा लघु फिल्मों के माध्यम से एक अविश्वसनीय कार्य किया गया है । मदारी आर्ट्स के द्वारा सरगुजा छत्तीसगढ़ सहित भारत की फिल्म संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पटेल पर स्थापित करने का भी प्रयास किया जा रहा है । निसंदेह मदारी आर्ट्स का यह कार्य बहुत प्रशंसनीय है।

ये भी देखें