Latest:
Event More News

बिग ब्रेकिंग:-भाजपा नेता कार एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल,जिला भाजपा की बैठक में शामिल होने जा रहे थे जशपुर…

रोहित कुमार की रिपोर्ट

जशपुर ।वर्तमान भारत।। बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा मंडल महामंत्री की कार एक्सीडेंट हो गयी है। कहा जा रहा है कि उनकी कार को किसी पिक अप ने जबरदस्त ठोकर मार दी । कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं जबकी घायल भाजपा नेता को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।

सन्ना भाजपा नेता मंडल भाजपा के महामंत्री रामनारायण यादव के कार को पिकअप ने टक्कर मार दिया है जिससे रामनारायण यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में प्राथमिकी इलाज के बाद अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि रामनारायण यादव जिला भाजपा की बैठक में शामिल होने जशपुर जा रहे थे कि रास्ते मे सामने से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे भाजपा नेता को गम्भीर चोंट आई है और वह घायल हो गए हैं।