Latest:
Event More NewsSports

मितेश साहू का राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन

रिपोर्ट : रितेश सिदार

रायगढ़ । वर्तमान भारत। हैंडबॉल में अपना दबदबा कायम रखते हुए मितेश साहू ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं।

मितेश साहू मालीडीपा वार्ड न. 48 मे रहते है वो सेंट जेवियर स्कूल में छठवीं क्लास में अध्ययनरत है वो 10 साल की उम्र से लगातार हैंडबॉल खेल रहे हैं मितेश साहू हैंडबॉल रायगढ़ जिले के टीम से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं मितेश साहू हैंडबॉल रायगढ़ जिले के टीम से सक्ति मे अपने कला का प्रदर्शन कर चुके हैं शक्ति जिले मैं अपने प्रतिद्वंदियों से जीत हासिल कर शक्ति जिले में
अपने जीत का पचरम लहरा कर अंडर-14 बॉयज राज्य स्तरीय हैंडबॉल में चयन होकर अपनी एक अनोखी पहचान बनाई है अंडर-14 बॉयज राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 मे अब बस्तर जिले में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे.

वार्ड. न. 48 मे हर्ष का माहौल

मितेश साहू के अंडर-14 बॉयज राज्य स्तरीय हैंडबॉल मे चयन होने पर मालीडीपा युवा क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की