Latest:
Event More Newslocal news

के. वी. के. मैनपाट में “एक पेड़ माँ के नाम” अंतर्गत जागरूकता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ,प्रकृति के संरक्षण व संतुलन बनाये रखने में वृक्षों की अहम् भूमिका- डॉ. शर्मा

रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा के निर्देशानुसार व केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जागरूकता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 40 कृषक महिला व पुरुषों सहित केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक व कर्मचारी शामिल हुये। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने किसानों को वृक्षों के महत्व समझते हुये कहा की प्रकृति के सरक्षण व संतुलन बनाये रखने में वृक्षों की अहम् भूमिका हैं। डॉ. शर्मा ने हर व्यक्ति को अपने घर के पास या खेतो में खाली जगह में वृक्ष लगाना के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान के. वी. के परिसर में आम व लीची के पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक श्री. प्रदीप कुमार लकड़ा, डॉ सी. पी. रहाँगडाले, डाॅ. पुष्पेंद्र सिंह एवं डॉ. शमशेर आलम उपस्थित रहे ।