Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

ये क्या.! जिला अस्पताल की छत से ‘टिप- टिप बरसा पानी’…मूसलाधार बारिश मुसीबत का बनी सबब… परिसर में भी पानी ही पानी…मरीजों की बढ़ी परेशानी…देखें Video…पढ़ें पूरी खबर


Chhattisgarh News/दंतेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर में हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का हाल बेहाल है।

बता दें, अस्पताल की छत से टिप- टिप बरसा पानी टपक रहा है और परिसर में पानी भर गया है। इससे मरीज काफी परेशान हैं वहीं स्थिति किसी गंभीर हादसे को भी न्योता देती हुई नजर आ रही है।


दरअसल, अस्पताल का हाल देखकर भी अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं पानी टपकने और जलभराव के कारण मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अस्पताल के बिस्तर, दवाइयां और बाकी जरूरी सामान भीग गए हैं। हर साल बारिश के बाद सरकारी स्कूलों, भवनों और अस्पताल में पानी भर जाता है। इन भवनों की छत से पानी टपकता है। आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर इन भवनों के भीतर रहने के लिए मजबूर है।

यहां का देखें वीडियो



अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

फिलहाल, वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाहबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।