Latest:
Newsछत्तीसगढ़

जशपुर :अग्नि सीजन 15 फरवरी से प्रारंभवनों को अग्नि से बचाना विभाग की पहली प्राथमिकताअग्नि घटनाओं की सूचना हेतु टोल फ्री नम्बर 18002337000 जारी

जशपुर । वर्तमान भारत

जशपुरनगर 21 जनवरी 2025/ अग्नि सीजन 15 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रहा है, तथा 15 जून 2025 तक वनों को अग्नि से बचाना वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पहली प्राथमिकता है।
वन विभाग द्वारा जिले अंतर्गत अग्नि सीजन में वन अग्नि घटना को रोकने हेतु वन क्षेत्रों में घटने वाली अग्नि घटनाओं की सूचना के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002337000 जारी किया गया है। जिसमें आम जनों द्वारा अग्नि घटनाओं की सूचना जा सकता है। जिससे की समय पर अग्नि घटनाओं के संबंध में जानकारी मिल सके एवं वनों को अग्नि से बचाया जा सके।