Natioal News

भारत बंद :आज से बैंकों की 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल …सिर्फ एसबीआई में कर सकेंगे लेन-देन …

रायपुर। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं !यह हड़ताल पूरे देश में है !हालांकि इस दौरान पूरे देश में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सामान्य दिनों की तरह खुली रहेगी और आम जनता लेन-देन कर सकेंगे !बैंकों की दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को छोड़कर देश की सभी शाखाएं बंद है !केनरा बैंक,इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित तमाम बैंकों में 2 दिनों तक लेनदेन पूरी तरह से बंद रहेगा!

बैंकों के 2 दिनों के इस हड़ताल के कारण आम जनता की बैंक से संबंधित सभी कार्य पूरी तरह प्रभावित रहेंगे !इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के अलावा 10 ट्रेड यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं !ट्रेड यूनियन की हड़ताल को 6 ट्रेड यूनियन के लोग सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन इस हड़ताल में शामिल नहीं है..!