Latest:
Event More NewsNatioal NewsPopular NewsTrending Newsजानकारीदेशविविध

10 अप्रैल का इतिहास : पहले और आखिरी सफर पर निकला था टाइटैनिक…महात्मा गांधी पहुंचे थे चंपारण…स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की…जानें आज का इतिहास



History 10 April :- 10 अप्रैल की तारीख इतिहास के पन्नों में चंपारण सत्याग्रह के लिए दर्ज है. 1917 में आज ही के दिन महात्मा गांधी बिहार के चंपारण (Bihar) पहुंचे थे. यहां किसानों से अंग्रेज जबरदस्ती नील की खेती करवाते थे. अंग्रेजों के इसी व्यवहार के विरोध में उन्होंने किसानों का समर्थन किया. इस सत्याग्रह का नतीजा ये रहा कि अंग्रेज सरकार को चंपारण कृषि विधेयक बनाना पड़ा. इसके बाद यहां 135 सालों से चली आ रही नील की खेती धीरे-धीरे बंद हो गई.

इतिहास का दूसरा अंश टाइटैनिक  से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन साल 1912 में टाइटैनिक जहाज अपने पहले और आखिरी सफर पर निकला था. ब्रिटेन के साउथैम्पटन बंदरगाह से न्यूयॉर्क के सफर पर निकला ये जहाज 14 अप्रैल 1912 को उत्तर अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर दो टुकड़ों में टूट गया. रवानगी के चार दिन बाद ये हादसा हुआ. इस हादसे में 1500 से ज्यादा लोग मारे गए.

इसके अलावा साल 2001 में इच्छा मृत्यु को कानूनी मान्यता देने वाला पहला देश नीदरलैंड  बना. नीदरलैंड ने एक विधेयक पारित कर इच्छा मृत्यु को मंजूरी दी. इसके बाद कई देशों ने इच्छा मृत्यु को कानूनी तौर पर स्वीकार किया.

देश-दुनिया में 10 अप्रैल को घटी अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-

1633: लंदन में पहली बार केले की बिक्री शुरू हुई.

1710: ब्रिटेन में दुनिया का पहला कॉपीराइट एक्ट लागू हुआ.

1847: पुलित्जर पुरस्कारों के प्रणेता अमेरिकी पत्रकार और प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर का जन्म.

1875: स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की.

1894: भारतीय उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला का जन्म हुआ.

1849: अमेरिका में वाल्टर हंट नाम के शख्स ने सेफ्टी पिन का पेटेंट लिया। बाद में उन्होंने इसे महज 400 डॉलर में बेच दिया.

1931: मशहूर लेखक खलील जिब्रान का निधन हुआ.

1932: हिंदुस्तानी संगीत की विख्यात गायिका किशोरी आमोनकर का जन्म हुआ. अतरौली जयपुर घराने की आमोनकर को 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

1941: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जन्म हुआ.

1953: पहली कलर्ड 3-D मूवी हाउस ऑफ वैक्स न्यूयॉर्क में रिलीज हुई.

1972: ईरान में भूकंप से करीब 5 हजार लोगों की मौत.

1973: पाकिस्तान में नया संविधान लागू होने के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री बने.

1982: भारत के बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट- 1 ए का सफल प्रक्षेपण.

2008: भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय शिक्षण संस्थानों और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए 27% आरक्षण को संवैधानिक मंजूरी दी.

2019: खगोलविदों ने पहली बार किसी ब्लैक होल की फोटो जारी की. ये विशाल आकाशगंगा M87 के केंद्र में है.