Jashpur News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता…ग्राहक के इंतजार में नशीली दवा लेकर खड़ा युवक को पकड़ा…युवक गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार
पत्थलगांव/जशपुर -: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस को नशीली दवाई के विक्रेता को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशीली दवा 60 नग बरामद की हैं। बरामद नशीली दवा की कीमत करीब 10 हजार रूपये बताई जा रही है।
बता दें कि, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायित अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले भर में नशे के कारोबार और अन् अवैध गतिविधियों के विरूद्ध द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस परिपालन में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, इसी कड़ी में 13 मई की रात्रि में करीब 8 बजे थाना पत्थलगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लुड़ेग का हर्षित अग्रवाल एक काला रंग के बैग में नशीली सिरप बिकी करने हेतु लुड़ेग बस स्टैण्ड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी चंद्रकार तत्काल स्टाप एवं गवाहों के साथ रवाना हुए और संदेही हर्षित अग्रवाल को घेराबंदी कर नशीली सिरप रखने के संबंध में पूछताछ की।
फिलहाल, इस दौरान तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक काला रंग का बैग जिसमें नशीली सिरप मिला। जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर गणना किया गया जो कुल 60 नग 100-100 एमएल वाली प्लास्टिक शीशी में मिला। गवाहों के समक्ष 60 नग नशीली सिरप कीमत 10,200 रूपये एवं काला रंग का बैग सील बंद कर जब्त किया गया। थाना प्रभारी चंद्राकर ने बताया कि अभियुक्त हर्षित अग्रवाल(26)निवासी लुड़ेग बाजारपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर के विरूद्ध धारा 20 सी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।