Latest:
Event More Newslocal news

हिंदुत्व को बढ़ावा देने के सत्संकल्प के साथ राष्ट्रीय हिंदू संगठन जिला सरगुजा की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय हिंदू संगठन जिला इकाई सरगुजा की बैठक दिनांक 02 फरवरी 25 रविवार को सोहगा ( करजी ) के श्री राम मंदिर में जिला अध्यक्ष श्री. यू. सी. सिंह की अध्यक्षता संपन्न हुई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मीडिया प्रभारी कु. माही सिंह राजपूत के भजन से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सदस्यों ने हिंदुओं की लगातार गिरती स्थिति , हिंदुओं में बिखराव , एकता की कमी जैसी अन्य कई समस्याओं पर अपने विचार रखते हुए इन समस्याओं के निदान पर अपने – अपने सुझाव दिए। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोवर्धन मिश्रा ने वर्तमान समय में हिंदू संगठन की आवश्यकता बल देते हुए संगठन के उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।साथ ही उनके द्वारा भक्ति रस में डूबे दो गीत भी गए गए जिसे सुनकर सभी सदस्यगण भाव विभोर हो उठे।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री हरिहर पाण्डेय जी ने सुदूर अंचल में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए हिंदुओं को जगाने और जोड़ने की दिशा पर पहल करने की बात कही । उनके द्वारा हर हिन्दू को हिंदुत्व के लिए काम करने हेतु प्रेरणास्पद वक्तव्य दिए।उनके द्वारा हमारा ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया कि यदि हम सब अब भी नहीं जगे और दूसरों को नहीं जगाए तो हमारा अस्तित्व गहरे संकट में पड़ जाएगा और जिसमें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हमारी आने वाली पीढ़ी अस्तित्वहीन हो जाएगी ,इसलिए हम सबको प्रतिदिन अधिक से अधिक हिंदुओं को संगठन से जोड़ने और उन्हें जगाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर जिला अध्यक्ष श्री यू. सी. सिंह ने मैकाले की शिक्षा पद्धति पर प्रहार करते हुए उन कारणों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट कराया जिसके कारण हम या आज की पीढ़ी धर्म से विलग होती जा रही है। सनातन धर्म को संरक्षित रखने अध्यक्ष महोदय ने हिंदू धर्मग्रंथों के पठन – पाठन पर जोर दिया । इन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनाने हिंदू रीति – रिवाज एवं परम्पराओं से बच्चों को अवगत कराने की बात कही। कार्यक्रम का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ।

इस अवसर श्री यू. सी. सिंह ( जिला अध्यक्ष ) , श्री गोवर्धन मिश्रा ( कार्यकारी अध्यक्ष ) , श्री हरिहर पाण्डेय , कु. माही सिंह (मीडिया प्रभारी ) ,श्री श्रवण कुमार विश्वकर्मा ,श्री बी. पी. कुशवाहा ,श्री कृष्ण पाल कुशवाहा, श्री मंदेश्वर प्रसाद कुशवाहा ,श्री पीतांबर कुशवाहा , नरेंद्र सिंह ,श्री राज नारायण द्विवेदी , श्रीमती सुमित्रा नायक ,श्री विरेंद्र कुमार , श्री विनय प्रधान , श्री छोटे लाल चौबे, श्री कृष्ण मुरारी कुशवाहा एवं संगठन अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर. एन .द्विवेदी जी ने किया।