Latest:
Event More Newslocal newsछत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25: आरक्षण सूची जारी होते ही प्रत्याशियों ने कसी कमर, श्री ललित नागेश जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 16 से जिसमें रोकड़ा, मैनी, सामरबार, बिमड़ा से चुनाव लड़ेंगे –

बगीचा वर्तमान भारत

जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 16 से प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।

जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 16 में ग्राम पंचायत रोकड़ा , सामरबार, मैनी, बिमडा शामिल हैं। यहां से श्री ललित राम नागेश ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

श्री ललित राम नागेश ने आरक्षण सूची जारी होने के तुरंत बाद अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान का भरोसा देने में जुटे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का विश्वास जीतने के लिए जुट गए हैं। पंचायत चुनावों में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण कल्याण के मुद्दे पर क्षेत्र क्रमांक 16 रोकड़ा, समरबार, मैनी, बिमड़ा,श्री ललित राम नागेश सरपंच 04 बार, विगत 20 साल से सरपंच रहते हुऐ लगातार, सीढ़ी दर सीढ़ी बुलंदियों के सिखर पर चढ़ते हुऐ सर्वागिढ़ विकास कि और अग्रसर वर्तमान में बीडीसी हेतु माँ खुड़िया रानी का आशीर्वाद लेकर ढ़ोल नगाड़ा, बाजा गाजा के साथ नामांकन कर प्रस्तावक श्री उमाशंकर यादव, तपेश्वर यादव, उपसरपंच, रोकड़ा, बालेश्वर यादव,उपसरपंच, सामरबार, बिमड़ा उपसरपंच राकेश शर्मा, जगत राम जी, प्रेम साय जी, रामनिवास जी, तथा सभी चारों पंचायत के हजारों सदस्य ने अग्रिम जित कि बधाई दि l