वर्तमान भारत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025 एवं ” वर्तमान भारत राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू , इस बार कार्यक्रम स्थल होगा जशपुर या रायगढ़
अंबिकापुर । वर्तमान भारत। वर्तमान भारत समाचार समूह के 14 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ” वर्तमान भारत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025 एवं वर्तमान भारत राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन प्रक्रिया 1फरवरीव2025 से शुरू होगी।विदित हो कि गत वर्ष ” वर्तमान भारत समाचार समूह के स्थापना दिवस के अवसर पर 27 अक्टूबर 2024 को ” माता राजमोहनी देवी भवन” अंबिकापुर में ” वर्तमान भारत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024″ का भव्य आयोजन किया गया था , जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था।गतवर्ष सिर्फ प्राथमिक स्तर से हायर
सेकंडरी स्तर तक की शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को ही सम्मानित किया गया था ,लेकिन अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आम नागरिकों की विशेष मांग और परामर्श पर इस वर्ष शासन के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ – साथ भारत के ऐसे नागरिकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने ऐसा कोई भी उत्कृष्ट कार्य किया हो जो प्रेरणास्पद ,अनुकरणीय और देश तथा समाज हित में हो , जिससे देश का मान – सम्मान बढ़े।इसीलिए इस वर्ष ” वर्तमान भारत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान” के साथ – साथ ” वर्तमान भारत राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार ” देने का निर्णय संस्था
द्वारा लिया गया है। इस वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को जशपुर में होगा।संस्था पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित करती है ।कार्यक्रम स्थल और समय की घोषणा बाद में की जाएगी।कार्यक्रम के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री रामाशंकर जायसवाल , कार्यकारी संपादक से मोबाइल नंबर 9669149982 पर संपर्क किया जा सकता है।