जशपुर जिले के कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा में फहरा तिरंगा –
बगीचा वर्तमान भारत
जशपुर जिले के , कार्यालय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा,दिलिप कुमार कोशले, एसडीओपी, एस. एस. पैकरा, टीआई.जगदंब साय, इंद्रजीत बंजारे, एवम विशेष पिछडी जनजाति के स्कूली बच्चों एवम ग्रामीण जनों के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गाया, तिरंगे को सलामी दिया गाया भारत माता की जय, सुभाष चंद्र बोस की जय, वन्दे मातरम जय हिंद कहकर झंडे का सम्मान किया गया।