Latest:
Event More Newslocal newsछत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, कुल 05 आरोपी किये गए गिरफ्तार

report : इरफान सिद्दीकी

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर थाना सीतापुर मे 02 प्रकरण, थाना उदयपुर मे 02 प्रकरण थाना लखनपुर मे 01 प्रकरण कुल 05 प्रकरण किया गया दर्ज
🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जप्त
🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं से संबंधित अपराधों में की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे लगातार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक कों चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले मे थाना सीतापुर मे 02 प्रकरण, थाना उदयपुर मे 02 प्रकरण एवं थाना लखनपुर मे 01 प्रकरण कुल 05 मामलो मे आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई हैं।

⏩ थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले के कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश कुमार सोनवानी उम्र 33 वर्ष साकि आमाटोली सीतापुर हाल मुकाम पेटला अमेरापारा सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी धनप्यारी उम्र 35 वर्ष साकिन कोट जुनापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

⏩ थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन परसा बाजारपारा थाना उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना उदयपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी मयंक सिंह उम्र 21वर्ष साकिन माझापारा उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

⏩ थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी अतीश कुमार राजवाड़े उम्र 21 वर्ष साकिन सिरकोतंगा थाना लखनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, उपरोक्त मामलो मे कुल 05 आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, आरक्षक पंकज देवांगन, देवेंद्र सिंह, दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े,संजय एक्का, अभिषेक राठौर, मनोहर पैकरा धनकेश्वर यादव शामिल रहे।