Latest:
Event More News

आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार…बच्चों को सुपोषित करने, पोषण अभियान… फिर होगा हिमोग्लोबिन जांच…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान मनाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन, खानपान, साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का वजन कर रहे हैं।

कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों को एनआरसी सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। ताकि उचित देखभाल के माध्यम से बच्चे को सूपोषित किया जा सके।

कुपोषित मिलने पर बच्चों को सुपोषण और मुख्यमंत्री सु-पोषण अभियान से जोड़ा जाएगा। अति कुपोषित या गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाएगा।

विभाग ने जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा चुका है। ताकि बच्चों के पोषण स्तर को जानकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कोशिश किया जा सके।

बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा। इसका उद्देश्य कुपोषित बच्चे और एनीमिक माताओं का चिन्हाकन कर शत-प्रतिशत पीड़ितों को कुपोषण से मुक्त करना है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में दीवार लेखन होगा।