Latest:
Event More News

खुद को मजदूर संगठन के पदाधिकारी का धौंस दिखाकर कुम्हार समुदाय के लोगों से अवैध उगाही का मामला आया सामने ,कुम्हार समुदाय के पदाधिकारियों ने कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रितेश सिदार की रिपोर्ट

रायगढ़:- कुम्हार समाज को संविधानिक छूट मिलने के बावजूद समय-समय पर विभिन्न प्रकार की परेशानियों से सामना होता आ रहा है इसी कड़ी में कुम्हार समुदाय के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कोई किशोर चौहान नामक व्यक्ति जो खुद को मजदूर संगठन का पदाधिकारी कहते हुए अपने क्षेत्र में परिवारिक माहौल में कुम्हार समुदाय से मिल रहे। रोजगार से अपना वह अपने परिवार का भरण पोषण (आजीविका)कर रहे, श्रमिक भाइयों और बहनों को भड़का कर उन्हें गुमराह कर रहा है और कुम्हार समुदाय के लोगों से अवैध रकम की मांग कर रहे हैं! और कुम्हार समुदाय द्वारा इसका विरोध करने पर थाना में सांठगांठ कर कुम्हार समुदाय के लोगों के विरुद्ध एफ,आई,आर, करवा कर कुम्हार समाज के लोगो को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है! जिसके लिए कुम्हार समाज के समाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार चक्रधारी वा कुम्हार समाज जिला अध्यक्ष जयनाथ प्रजापति ने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के बैनर तले समय समय पर होने वाली कुम्हार समाज को परेशानी से छुटकारा दिलाने कुछ बिंदु पर आवेदन द्वारा शासन को अपनी समस्याओं को उल्लेख कर अपनी स्थिति को दर्शाते हुए उचित निराकरण के लिए रायगढ़ के सभी स्व समाज बंधुओं को एकत्रित कर कलेक्टर जिला रायगढ़ में ज्ञापन सौंपा गया।।