Event More News

सहकारी समितियों में जल्द स्थापित होंगे सीएससी सेंटर39 सहकारी समितियों के प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिया गया प्रशिक्षण

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 25 अप्रैल 2023/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर के सभाकक्ष में मंगलवार को प्राथमिक सहकारी साख समिति में सामान्य सेवा केन्द्र (सी.एस.सी. सेन्टर) स्थापित किये जाने हेतु जिले की 39 सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया। इससे कृषक एवं ग्रामीणों के आधार कार्ड, पेन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य समितियों के माध्यम से किए जा सकेंगे।
एन.के. कुजूर संयुक्त पंजीयक और श्री पी.सी. गुप्ता नोडल अधिकारी की उपस्थिति में रूबल पाण्डेय डी.डी.एम. नाबार्ड, प्रमोद श्रीवास्तव जिला प्रबंधक सी.एस.सी., सुनील वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर, एन.एल. टण्डन उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अम्बिकापुर द्वारा सी.एस.सी. क्रियान्वयन हेतु ट्रेनिंग दिया गया।